प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार

प्रयागराज : चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर माँ प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। माँ इतनी निर्दयी निकली कि जन्म देने वाले बच्चों का मुँह देखकर भी तरस नहीं आया। यह मामला कोराव थाना क्षेत्र के बड़ोखर चौकी के चिराव गाँव का है।

बता दें कि चिराव गाँव के रहने वाले दिलीप कुमार हरिजन ने थाना कोराव व चौकी बड़ोखर को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पत्नी बदला नाम मालती देवी बिना बताए 21 जून 2025 को सुबह छह बजे के आसपास घर से चार बच्चों, सास और अपने जेवर व 30 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई।

पति ने जब इस मामले की जानकारी जुटाई तो पता लगा कि वह खीरी थाना क्षेत्र के डीही गाँव के रहने वाले एक बिरादरी के व्यक्ति के साथ फरार हो गई है। पति का कहना है कि जिसके साथ पत्नी गई है, वह आए दिन इस तरह की लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ले जाता रहता है।

फिलहाल इस मामले की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पीड़ित पति ने एसीपी मेजा, थाना कोराव, चौकी बड़ोखर और सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराते हुए पत्नी को बरामद कराने की माँग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल