प्रयागराज: विकास खंड कोरांव की अधिकांश सड़के खस्ताहाल

प्रयागराज: विकास खंड कोरांव के बड़ोखर से चिराव सड़क और अन्य मार्गों की स्थिति बहुत खराब है। सड़कों पर गड्ढे और पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके अलावा, सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण से भी समस्या और बढ़ गई है।

बड़ोखर से मानपुर गांव को जाने वाली मुख्य सम्पर्क मार्ग, धुस मोड़ से हनुमानगंज पैतिहा रोड, और देवघाट से बड़ोखर सड़क की खराब स्थिति से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़कों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है। लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और सड़कों की स्थिति में सुधार होगा।

जो सड़के बनाई भी जा रही उनका निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं कराया जाता जिस कारण चंद समय मे सड़क पूरी टूट जा रही सरकार का लाखो करोड़ो रूपये काम कराने के नाम पर निकासी कर सरकार के धन का बंदर बाट किया जा रहा बहुत जगह मुख्य सम्पर्क मार्ग से लगे हुए हैण्डपम्प है पानी निकासी ब्यवस्था नहीं है जिस कारण पानी मुख्य सम्पर्क मार्ग पर बहा रहे जिस कारण सड़क मे पानी जमा हो रहा बड़े बड़े ओबर लोड वाहनों के आवागवन पर प्रतिबन्ध न होने से क्षमता से अधिक लोड दबाव के कारण भी ज्यादातर सडके खराब हो जा रही सड़क खराब होने के तीन वजह मुख्य हैं जैसे बड़े और ओवरलोड वाहनों के आवागमन से सड़क पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे सड़क जल्दी खराब हो जाती है।

सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण होने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है, जिससे सड़क पर दबाव बढ़ता है और सड़क खराब हो जाती है। सड़क निर्माण में मानकों का पालन न करने से सड़क की गुणवत्ता खराब होती है और सड़क जल्दी खराब हो जाती है। यदि जिम्मेदार अधिकारी अपना अपना जिम्मेदारी बखूबी ईमानदारी से निभाये तो जीवनकाल बढ़ सकता है और लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत