
भास्कर ब्यूरो
Koraon, Prayagraj : नगर पंचायत कोरांव के शहीद नगर लोहार वाली गली मे कुछ समय पहले इंटर लाकिंग सड़क नगर पंचायत द्वारा बनवाया गया था जो बनने के बाद से ही टूट कर उखड़ गया कई बार शिकायत व समाचार पत्र मे खबर प्रकाशित होने के बावजूद आज तक जल निकासी के लिए नाली नहीं बनाया गया।
गंदगी दुर्गंध से मोहल्ला बजबजा रहा बड़े बड़े मच्छर पनप रहे बीमारी फैलने की आशंका है रास्ता सकरा होने के कारण वाहन को भी आने जाने मे परेशानी होता है नगर पंचायत कोरांव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा इंटर लाकिंग सड़क पर कभी आज तक झाड़ू तक नहीं लगाया जाता जमी गंदगी कूड़ा कचरा को साफ नहीं कराया जा रहा जिससे बारिश हो जाने पर चोटहिल होते है