
Prayagraj : करछना थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। जनसुनवाई के लिए पहुंचे एसडीएम करछना भारती मीणा, एसीपी वरुण त्रिपाठी और नायब तहसीलदार संतोष यादव फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे, तभी अचानक एक बंदर मेज पर आकर बैठ गया।
बंदर अधिकारियों के सामने रखे फरियादियों के शिकायती पत्रों को उलट-पलटने लगा। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने कहा कि अब फरियाद सुनने “बजरंगबली” स्वयं आ गए हैं, तो किसी ने इसे समाधान दिवस की अव्यवस्था बताया।
करीब एक घंटे तक बंदर मेज पर बैठा रहा। पुलिसकर्मियों ने उसे केला और अन्य खाने की चीजें देकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं हटा। हालांकि इस दौरान उसने किसी को परेशान नहीं किया और न ही कोई नुकसान पहुंचाया। बाद में पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे हटाया। यह अनोखी घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।









