
- एक दर्जन से अधिक लंबित मामलों का ग्राम न्यायालय में लोगों को सुलह समझौता के तहत निस्तारण किया गया
करछना, प्रयागराज। तहसील क्षेत्र के डीहा गांव में ग्राम न्यायालय की मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आदेश कुमार श्रीवास्तव ने की। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित मामलों की सुनवाई कर उनका निस्तारण किया गया।
मोबाइल कोर्ट के जरिए ग्रामीणों को न्याय उनके गांव की चौखट पर उपलब्ध कराया गया। कई पक्षकारों ने अपने विवाद प्रस्तुत किए, जिनमें आपसी समझौते से मामलों का समाधान कराया गया। न्यायालय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रेमचन्द भारतीया , जिला पंचायत सदस्य डॉ विजय बाबू यादव, समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि दूधनाथ यादव आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।