Prayagraj : स्वदेशी मेले में छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 और स्वरोजगार की सीख

Prayagraj : उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर जनपद प्रयागराज में भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज, ममफोर्डगंज, प्रयागराज में लगे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में सोमवार को तकनीकी सत्र और मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आईटीआई प्रयागराज और जन प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं उद्यमियों ने भाग लिया।

राज्य जीएसटी विभाग से आए उपायुक्त जीएसटी श्री अरविंद सक्सेना और संजय कुमार ने जीएसटी के बारे में जानकारी दी और छात्र-छात्राओं व उद्यमियों के सवालों का समाधान किया। उद्योग विभाग के अधिकारी श्री उमेश वर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग ने उद्योग विभाग में ऋणपरक और रोजगारपरक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं की जानकारी दी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आए प्रधानाचार्य श्री अशोक कुशवाहा ने संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी साझा की। पुलिस विभाग से आई एसीपी निकिता श्रीवास्तव और एसआई संगीता गौतम ने मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।


यह भी पढ़े :
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर नया अपडेट, दिवाली से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें