प्रयागराज : दिनदहाड़े दुकानदार को बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी, रंगदारी देने से किया था मना

प्रयागराज : जिले में दिनदहाड़े एक दुकानदार को रंगदारी मांग रहे बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है। जिसमें बदमाशों ने दुकानदार के साथ झड़प और हाथापाई भी की।

दरअसल, विकाश केसरवानी पुत्र श्रीचन्द्र केसरवानी निवासी 30ए/52ए छोटा बघाड़ा, परगना व तहसील सदर, जनपद प्रयागराज का निवासी है। श्रीचन्द्र अपने घर पर किराने की दुकान चलाता है। श्रीचन्द्र के ही मुहल्ले के अंकित भारतीया पुत्र किशन भारतीया, जय भारतीया पुत्र गोपाल भारतीया, छोटका उर्फ ननका पुत्र कल्लू और कल्लू बदमाश पुत्र भगवानदीन भारतीया सभी निवासीगण छोटा बघाड़ा, प्रयागराज प्रार्थी से दुकान चलाने का 10,000/रू० (दस हजार रू०) प्रतिमाह रंगदारी मांग रहे है।

श्रीचन्द्र द्वारा मना किये जाने पर दिनांक 15.03.2025 समय करीब 06:30 बजे शाम को दुकान के सामने खड़े होकर गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुनः करीब 06:50 बजे शाम को हथियारों से लैश होकर अंकित और कल्लू बदमाश प्रार्थी के घर पर आये और प्रार्थी पर हमला करने की कोशिश किया परन्तु परिवार के लोगों के बीच बचाव करने पर वापस चले गये। फिर से करीब 08:16 बजे शाम को अंकित, जय, छोटका व अन्य दो के साथ प्रार्थी की दुकान मे घुस आये और जान से मारने कोशिश किया। लेकिन श्रीचन्द्र के घर के लोगों ने बीच बचाव किया तो सभी अभियुक्तगण प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये और कहा कि अबकी बार बच गये हो कब तक बचोगे आज नही तो कल जान से मार दिये जाओगे। फिर करीब 09:50 बजे रात को घर व दुकान बन्द होने के बावजूद कल्लू बदमाश घर के बाहर खड़े होकर पुलिस के पास जाओगे तो जान से मार दिये जाओगे।

बता दें कि यह घटना श्रीचन्द्र के घर व दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे रिकार्ड हो गयी है जो प्रार्थी आपको दे रहा है। श्रीचन्द्र और उसका पूरा परिवार इस घटना के बाद से डरा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई