
प्रयागराज। फूलपुर थाना कस्बे के आजाद नगर नहर के पुलिया के पास स्थित अस्पताल में भर्ती अपने दादा को देखने मोटर साइकिल से जा रहे युवक राज शेखर पटेल उर्फ गोलू पुत्र जगत पाल पटेल थाना क्षेत्र के नरई बाबूगंज का रहने वाला है।
बुधवार शाम लगभग 8 बजे वह मोटर साइकिल से अपने अस्पताल में भर्ती अपने दादा के पास जा रहा था आरोप है कि वह अस्पताल पहुंचने वाला था कि उसके मोबाइल पर फोन आया कि आप नहर के पास जहां मंदिर है। वहीं आ जाएं बहुत जरूरी काम है वह युवक जैसे ही नहर के पास स्थित मंदिर के समीप पहुंचा। वहां पर खड़े दो युवकों ने बिना कुछ बताए उसे गोली मार कर भाग निकले घायल युवक वही पर गिर पड़ा। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम एवं एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल युवक को सीएचसी फूलपुर ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिए।
घायल युवक के पिता होमगार्ड कमाडेंट जगत पाल से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे पुत्र से किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। फिलहाल घायल युवक उक्त लोगों को पहचानता है पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े : Private Job Rules : अब प्राइवेट नौकरी में करना होगा 10 घंटे काम, इस राज्य में लागू हुआ नया नियम