
- प्रयागराज चाकू के नोक पर महिला को बंधक बनाकर ढाई लाख नगद और 25 तोला सोना ले उड़े बदमाश
प्रयागराज जनपद के कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार स्थित गल्ला मंडी में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला को बंधक बनाते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब घर में अकेली महिला राधा देवी पूजा करने बाहर बने मंदिर में गई थीं।
महिला के अनुसार, वह जैसे ही वापस आकर मुख्य गेट का फाटक खोलने लगी, तभी अंदर से गेट बंद मिला। कुछ ही पलों में चोरों ने खुद गेट खोला और महिला पर टूट पड़े। उन्होंने महिला की आंखों में ठंडा तेल डाल दिया और मुंह में दुपट्टा ठूंस कर चाकू की नोक पर डराते-धमकाते हुए ऊपर के कमरे में ले गए। वहां उन्होंने आलमारी में रखे शादी में मिले लगभग 25 तोला सोना और ₹2,50,000 नकद दो मोबाइल लूट लिए।इस दौरान महिला की चीख-पुकार बाहर किसी को सुनाई न दे, इसके लिए बदमाश लगातार महिला को पीटते रहे और उसका गला दबाने की कोशिश की।
महिला किसी तरह खुद को बचा सकी और बदमाश लूटपाट करके भाग निकले।घटना के समय घर के नीचे बने गोदाम में प्लाईवुड के काम करने वाले मजदूर मौजूद थे, लेकिन उन्हें लूट की भनक तक नहीं लगी। वहीं, पीड़िता के पति राजकुमार पास ही स्थित अपनी दुकान पर थे और दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कौंधियारा ने कुलदीप शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस टीम को लगाया गया है जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/