
प्रयागराज। राज्य सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने रविवार को प्रयागराज के दारागंज, बघाड़ा, सलोरी व गोविंदपुर समेत अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मोटरबोट से दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कम्पोजिट स्कूल एलनगंज और रमा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज मीरापुर में बने राहत शिविरों का निरीक्षण किया।
मंत्री नंदी ने शिविरों में रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और भोजन, पानी, बिजली, सफाई, दवा आदि सुविधाएं सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। लोगों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मंत्री ने खुद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की और बाढ़ के बाद घर लौटने वालों को सूखा राशन किट देने की भी व्यवस्था कराई।
उन्होंने बताया कि अब तक 88 चौकियां और 18 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें 6800 से अधिक लोग रह रहे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
मंत्री ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है और आवश्यक होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।