
कोरांव, प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम ने 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को संयंत्र परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर एन. एन. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में अनिल बवेजा, महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग), अमित रौतेला, मुख्य वित्तीय अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे और सभी ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर को याद किया और उनके असाधारण जीवन और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में 13 अप्रैल को सेवा समिति द्वारा कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता का विषय “डॉ. बी.आर. अंबेडकर का जीवन और भारतीय संविधान” था।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय गडेवरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय गडेवरा के विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और डॉ. भीमराव अंबेडकर के शिक्षा संबंधी आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार वर्मा, डीजीएम (एचआर), ओम सिंह, नीम के जनरल सेक्रेटरी, एल डी. पांडेय, डिप्टी मैनेजर (एचआर), गोपाल साह, अनिल शुक्ला (ग्राम प्रधान गडेवरा) सहित ग्रामवासियों और विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्ष और समाज में उनके अमूल्य योगदान पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं। इस अवसर पर कुल 100 विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। जिसे प्राप्त करके बच्चों के चेहरों पर अत्यधिक प्रसन्नता दिखाई दी। इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई और मेजा ऊर्जा निगम का इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।