
प्रयागराज। विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई 2025) के अवसर पर शंकरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में 1 यूपी मेडिकल कंपनी एनसीसी, प्रयागराज के ऑफिसर कमांडिंग कैप्टन संतोष जायसवाल एवं मोतिलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज की माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.) रीना सचान की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।इस अवसर पर सीचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कैंप में मरीजों का परीक्षण एवं परामर्श देगी, जिसमें शामिल हैं डॉ. अनीश संजय, चेस्ट फिजीशियन, डॉ. दिनेश सिंह (फिजीशियन), डॉ. अनूप सिंह बाल रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशियन), डॉ. चंद्रशेखर
डेंटिस्ट (दंत चिकित्सक) कैंप में हेपेटाइटिस रोग की जांच, जागरूकता, एवं स्वास्थ्य परीक्षण के साथ अन्य सामान्य एवं विशेष रोगों से संबंधित परामर्श की भी सुविधा दी जाएगी।
अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में पहुंचकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।
यह भी पढ़े : ग्वालियर : जंगल में फांसी की फंदे पर लटके मिले आर्मी जवान और उसकी पत्नी का शव