
Karchana, Prayagraj : विकास खंड करछना में ग्राम पंचायत सचिव संजीव श्रीवास्तव, दीप्ति मिश्रा, ममता पाण्डेय, जूही सिंह, प्रियम देवी, गरिमा यादव, नेहा, मनीष सिंह, प्रफुल्ल सिंह, अक्षत सिंह और आशीष सिंह सहित सभी तैनात सचिवों ने सामूहिक रूप से विरोध जताया।
उपस्थिति और गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत सचिवों का प्रदेशव्यापी चरणबद्ध सत्याग्रह 1 से 15 दिसंबर तक आंदोलन तेज
उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत सचिवों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए ऑनलाइन उपस्थिति सिस्टम और गैर-विभागीय कार्यों के बोझ के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।
● 1 से 4 दिसंबर 2025 सचिव काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगे; प्रतीकात्मक विरोध की शुरुआत।
● 5 दिसंबर प्रदेश भर के सचिव धरने पर बैठेंगे और सभी सरकारी व्हाट्सऐप समूहों से सामूहिक रूप से लेफ्ट हो जाएंगे; प्रशासनिक तंत्र के लिए बड़ा झटका।
● 10 दिसंबर सभी सचिव निजी वाहन का उपयोग पूरी तरह बंद कर देंगे; फील्ड कार्य ठप होने की संभावना।
● 15 दिसंबर 2025 सचिव अपने डोंगल ब्लॉक कार्यालय में जमा करेंगे; तकनीकी कार्य प्रभावित होने की आशंका।
ग्राम विकास अधिकारी करछना, श्री संजीव श्रीवास्तव ने स्पष्ट कहा,
अब सचिव बोझिल कार्यप्रणाली और अव्यवस्थित ऑनलाइन सिस्टम का दबाव नहीं झेलेंगे। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, आंदोलन और अधिक तेज़ होगा।
यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू










