
- वर्करों के शोषण के आरोप, जिम्मेदारी पर उठे सवाल
Prayagraj : पीपीजीसीएल बारा पावर प्लांट में बड़ा हादसा सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लांट के अंतर्गत कार्यरत पावरमेक कम्पनी के सीएचपी इलेक्ट्रिकल सेक्शन में अचानक हुए ब्लास्ट से दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में मनीष पांडेय, निवासी गढ़ी त्योंथर, तथा निखिल शुक्ला, निवासी कर्मा, करछना शामिल हैं। इनमें निखिल शुक्ला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।

सूत्रों के अनुसार सीएचपी इलेक्ट्रिकल सेक्शन में वर्करों के साथ लगातार प्रताड़ना एवं दबावपूर्ण कार्यशैली की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। हादसे के बाद कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है और वे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।इस मामले में शंकरगढ़ थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि थाने को अभी तक कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है, पर पता चला है कि दो लोग घायल हुए हैं।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।










