
Prayagraj : करछना–प्रयागराज मार्ग पर सहलोलवा गांव के सामने सोमवार सुबह 5:00 बजे हाई-टेंशन तार टूटकर 11,000 वोल्ट की मेन लाइन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी। कस्बा चौकी प्रभारी अरुण कुमार शुक्ला सिपाही वीरेंद्र विक्रम के साथ मौके पर पहुंचे और आवागमन को दोनों ओर से बंद करवा दिया।
बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर 11,000 वोल्ट लाइन की आपूर्ति बंद कराई गई। वहीं सिंगरौली एनटीपीसी से आ रही हाई-टेंशन लाइन को बंद करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया।
सुबह 11:00 बजे तक मौके पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। करछना पुलिस की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। आवागमन के दौरान हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर हादसे की आशंका थी।
वहीं सुबह से लेकर टूटे तार की मरम्मत होने तक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।














