प्रयागराज : थरवई में गंगा घाट पर बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत एक की तलाश जारी

प्रयागराज : थरवई थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। मनसैता गांव स्थित भीम कुंडा मंदिर के पास गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे पांच युवक गंगा की तेज धारा में बह गए। मौके पर मौजूद नाविकों ने दो को किसी तरह बचा लिया, लेकिन तीन युवक डूब गए। इनमें से दो के शव एनडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिए हैं, जबकि एक की तलाश अब भी जारी है।

गहरे पानी में समा गए तीन युवक
मंगलवार करीब 12:30 बजे पांच युवक स्नान के लिए गंगा घाट पहुंचे थे। गंगा इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। स्नान के दौरान सभी युवक अचानक गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे। शोर सुनकर घाट पर मौजूद नाविकों ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

दो शव बरामद, एक युवक अब भी लापता
घटना की सूचना मिलते ही थरवई पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ ने दो युवकों के शव गंगा से निकाले। मृतकों में एक की पहचान 16 वर्षीय राजन पाल पुत्र मुन्नालाल, निवासी मनसैता, के रूप में हुई है।

17 वर्षीय लकी पाल और एक अन्य की तलाश जारी
मनसैता गांव निवासी 17 वर्षीय लकी पाल और एक अन्य युवक की तलाश अब भी जारी है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हैं और गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें