प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराने के साथ चिकित्सकीय सुविधा देने के लिए भी पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। कुंभ मेला के लिए प्रयागराज, रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर ऑब्जर्वेशन रूम में चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। सुविधाओं में 24 घंटे सातों दिन ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गई है। जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के अनुसार पिछले महाकुम्भ के दौरान 1 लाख श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई थी। इस बार भी रेल यात्रियों और श्रद्धालुओं को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। पूरे महाकुंभ के दौरान तीनों स्टेशनों पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में डॉक्टर और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ हर समय मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।
श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाएं
महाकुंभ की अवधि में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं को ईसीजी,डिफि बिलेटरः दिल के रुकने पर उसे सामान्य करने के लिए,ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए,ग्लूकोमीटरः रक्त शर्करा की माप,निबोलाईजर : श्वसन से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए व्यवस्था दी है। तीनों स्टेशनों के अलावा प्रमुख स्टेशनों पर भी ऑब्जर्वेशन रूम्स स्थापित किए गए हैं। यहां डॉक्टर- घायल और बीमार तीर्थयात्रियों और ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार करेंगे। गंभीर रोगियों को वहां मौजूद एंबुलेंस से निकटतम अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति में मेला चिकित्सा अधिकारी/मेला समन्वयक अधिकारी को सूचित करेंगे और अपनी शिफ्ट की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इसी तरह ऑब्जर्वेशन रूम्स में तैनात फार्मासिस्ट रोगियों में दवा वितरित करेंगे।
ऑब्जर्वेशन रूम्स में इनकी रहेगी तैनाती
ऑब्जर्वेशन रूम्स में 12 डाक्टर ,18 स्टाफ नर्स, 18 हॉस्पिटल अटेंडेंट (एचए),48 हाउस कीपिंग असिस्टेंट (एचकेए),18 कर्मचारियों की तैनाती होगी। सभी शिफ्ट्स में चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहेगी। प्रत्येक शिफ्ट का समय 8 घंटे होगा।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं
महाकुंभ की अवधि में प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर अवलोकन कक्ष- ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नेबुलाइजर आदि सहित सभी जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित स्वास्थ्य इकाई में 02 बेड उपलब्ध होंगे ।
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ- (संख्या 01) जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ एवं प्लेटफॉर्म नंबर-07 पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ- (संख्या 02) जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा । एम्स समिति की संस्तुति के अनुसार आपातकालीन चिकित्सा बैग जिसमें सामग्री होगी। रैपिड एक्शन टीम- 01 जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे । सभी परिसरों में 01 पैरामेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स के साथ तैनात रहेगा। एक किराए की बेसिक लाइफ सपोर्ट से युक्त एम्बुलेंस- चौबीसों घंटे 50 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी।
झूंसी स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पीछे 10 बेड वाला अवलोकन कक्ष, जिसमें ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नेबुलाइजर आदि सहित सभी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध हैं। प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर प्राथमिक उपचार बूथ- (संख्या 01) जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ एवं प्लेटफॉर्म नंबर-04 पर प्राथमिक उपचार बूथ- (संख्या 02) जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे ।
इसी तरह एम्स समिति की संस्तुति के अनुसार आपातकालीन चिकित्सा बैग एवं रैपिड एक्शन टीम-01 जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी के साथ मौजूद रहेंगे । एक पैरा मेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे प्राथमिक उपचार बॉक्स के साथ तैनात रहेगा। बेसिक लाइफ सपोर्ट से युक्त दो किराए की एम्बुलेंस 50 दिनों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी।