
- घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी, पहचान और कारणों की तलाश में जुटी पुलिस
प्रयागराज। बुधवार सुबह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरवट रेलवे ट्रैक पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक और युवती ने एक साथ चलती मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।इस हृदय विदारक घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ ओम प्रकाश ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतकों की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।
एसओ ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि युवक और युवती ट्रैक के किनारे टहल रहे थे। जैसे ही मालगाड़ी आई, दोनों ने एक साथ कूदकर जान दे दी। घटना की जांच की जा रही है, पहचान की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें प्रेम-प्रसंग या पारिवारिक विवाद जैसे कोण भी शामिल हैं।इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सन्नाटा का माहौल है।