Prayagraj : मिस्ड कॉल से शुरू हुआ प्रेम, शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप

Karchana, Prayagraj : थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में करछना थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती के अनुसार वह एडीए नैनी क्षेत्र में कमरा लेकर पढ़ाई कर रही थी।

इसी दौरान करछना थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने मिस्ड कॉल के जरिए उससे संपर्क किया। बातचीत बढ़ने पर युवक ने शादी का वादा किया और विश्वास में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने करीब दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया।

जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया। खुद को ठगा महसूस करने पर पीड़िता थाने पहुंची। थाना प्रभारी करछना ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें