
- शिकायत के बाद भी नहीं हो रही मरम्मत, कर्मचारी कहते हैं- सभासद शिकायत करेंगे तभी बनाएंगे
प्रयागराज। खबर प्रयागराज से जो कुछ समय पहले तक विश्व पर्यटन और सनातन धर्म की आस्था का केंद्र बना हुआ था , जहाँ देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु कुछ समय पहले तक आस्था की डुबकी लगाने आते थे। प्रयागराज की व्यवस्था और प्रभंधन की देश भर में चर्चा थी लेकिन आज के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। आपको बताते चलें की जो प्रयागराज नगरी कुछ समय पहले तक प्रकाशमय रहती थी लेकिन अब वही नगरी प्रकाश सुविधा सही कराने की गुहार लगा रही है लेकिन जिम्मेदार अपने आँख कान बंद किये बैठे हैं। आपको बताते चलें की नैनी क्षेत्र के चकरघुनाथ जमुना नगर की गलियों में स्ट्रीट लाइटें लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं की जा रही है। कुछ लाइटें 24 घंटे लगातार जलती रहती हैं, जबकि कुछ पूरी तरह खराब पड़ी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में एनसीबी भी कई दिनों से खराब पड़ी है, लेकिन उसे बदलने की कोई पहल नहीं की गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि जब लोग खुद जाकर शिकायत करते हैं, तो नगर निगम के कर्मचारी साफ कह देते हैं कि जब सभासद शिकायत करेंगे तभी लाइट बनेगी। इससे लोगों में भारी नाराजगी है।
लोगों का यह भी आरोप है कि जब कभी कर्मचारी लाइट ठीक करने आते हैं, तो आम नागरिकों से उलझ पड़ते हैं और कहते हैं कि हम किसी के नौकर नहीं हैं। इस व्यवहार से जनता में रोष व्याप्त है और वे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों एवं क्षेत्रीय पत्रकार देवशीष श्रीवास्तव व स्थानीय निवास राकेश शर्मा ने मांग की है कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाए और खराब एनसीबी को बदला जाए ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।