प्रयागराज : ओवरटेक करते समय टक्कर लगने से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत

प्रयागराज : करछना थाना क्षेत्र के भड़ेवरा बाजार में सोमवार रात 7:30 बजे खीरी के लाल तारा से पल्लेदारी करके वापस लौट रहे मड़वा गांव के 33 वर्षीय मजदूर राजकुमार सोनकर उर्फ़ अमरजीत, पुत्र शीतला प्रसाद, को ओवरटेक कर रही बल्कर गाड़ी ने टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नैनी के एक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद शहर ले जाते समय रात 12:40 बजे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक छह भाइयों में दूसरे नंबर के थे और पांच बच्चों के पिता थे। उनकी पत्नी अंजू का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन नो-एंट्री मार्ग में वाहनों को छोड़ा जाता है, जिसका खामियाजा बेगुनाह राहगीरों को भुगतना पड़ता है। पिछले कई महीनों में करछना-कोहड़ार मार्ग पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने नो-एंट्री में आवागमन कर रहे वाहनों के कारण अपनी जान गंवाई है। भीरपुर चौकी और कोहड़ार चौकी पर प्राइवेट युवकों को लगाकर ओवरलोड वाहनों से नो-एंट्री में पास कराने के लिए पैसे लिए जाते हैं। कई बार शिकायत होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें