Prayagraj : रेलवे ट्रैक पर काम करते समय मजदूर की मौत

Prayagraj : भीरपुर चौकी क्षेत्र में डीएफसी लाइन पर एक दुखद घटना सामने आई। रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन की टक्कर से 50 वर्षीय मजदूर जुल्फिकार की मौत हो गई। जुल्फिकार अकबरपुर थाना, खुल्दाबाद के रहने वाले थे।

मृतक जुल्फिकार सात बच्चों के पिता थे। उनके परिवार में आकाश, इस्तकार, साहिल, साईना, सैनाज, गुलपसा और गुलजहा शामिल हैं। दो बच्चों की शादी हो चुकी है, जबकि एक की शादी अभी होनी बाकी है। पूरे परिवार का खर्च जुल्फिकार की कमाई पर ही निर्भर था।

घटना के समय मौके पर कोई रेलवे कर्मचारी मौजूद नहीं था। जब कर्मचारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाबदेही से बचने की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने भीरपुर चौकी में न्याय के लिए आवेदन दिया है।

चौकी इंचार्ज शैतान सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। विजय यादव, रवि प्रकाश और कौशिक यादव भी मौके पर मौजूद रहे। शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया गया है। जीआरपी को मामले की जानकारी दे दी गई है। भीरपुर चौकी ने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें