Prayagraj : कोराव क्षेत्र में दो गांवों में कच्चे घर गिरे, बुजुर्ग व महिला की मौत

भास्कर ब्यूरो

  • बुजुर्ग मृतक के चार बच्चे सब अलग – अलग चारो परदेश कौन करे दाह संस्कार या करवाये पोस्टमार्टम माँ लाचार
  • पिता के चार पुत्र घर मे एक भी नही कौन करे दाह संस्कार

Prayagraj : कोराव प्रयागराज शुक्रवार को सुबह से लगातार बारिश होने के कारण ग्राम उल्दा( गरन ) गांव में तखत पर शो रहे एक बुजुर्ग बृद्ध के ऊपर कच्चा जर्जर मकान गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई बुजुर्ग बृद्ध की पहचान अम्बिका प्रसाद शर्मा उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र मोलई के रूप में हुई है मोलई प्रसाद शर्मा कच्चे मकान में पति पत्नी गुजर बसर करते रहे आधा कच्चा मकान पहले ही बारिश में गिर पड़ा था जो हिस्सा बचा हुआ था वह भी जर्जर था बारिश होने के कारण रात्रि 01 बजे के आसपास पन्नी त्रिपाल छाकर तखत पर शो रहे रहे कच्चा मकान ऊपर गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई राजश्व लेखपाल मौके पर जाकर जाँच पड़ताल किये गाव वालो ने बताया कि अम्बिका प्रसाद शर्मा के चार लड़के है सभी बाहर रहते है माता पिता के साथ कोई लड़का साथ मे नही रहता माता पिता मजदूरी करके अपना जीवको पार्जन कर रहे थे मौत होने के बाद गाव वालो ने लड़को को सूचना दिया समाचार लिखे जाने तक दाह संस्कार पोस्ट मार्डम नही किया गया है

केस नंबर 02- कोराव तहसील क्षेत्र के दर्शनी गाव की रहने वाली देवकली उम्र लगभग 47 वर्ष पत्नी राजेन्द्र वर्मा शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास अपने कच्चे मकान के पास बैठी थी लगातार बारिश हो जाने के कारण कच्चा मकान देवकली के ऊपर गिर पड़ा जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने तत्काल कोराव एक निजी हास्पिटल ले गए इलाज हुआ लेकिन मौत हो गई मृतक महिला को परिजन वापस घर लाए देवकली के दो बच्चे है सूचना पर राजश्व लेखपाल व प्रभारी निरीक्षक थाना कोराव राकेश कुमार वर्मा व चौकी इंचार्ज बड़ोखर प्रहलाद कुमार पाल अपने अन्य पुलिस बल के साथ शनिवार को मौके पर पहुचकर पंचनामा कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम के लिए भेजा इस घटना से घर ही नही बल्कि पूरे गाव में शोक की लहर है

केस नंबर -03 – कोराव तहसील क्षेत्र के पैतिहा (बलापुर) गाव की रहने वाली राम रति उम्र 55 वर्ष पत्नी राजबली शुक्रवार शाम को अपने घर के कच्चे मकान के पास शाम साढ़े सात बजे के आसपास बैठी थी बारिश हो रही थी कि कच्ची दीवाल ऊपर गिर पड़ी जिससे महिला की मौत हो गई सूचना पर इलाकाई थाना कोराव पुलिस मौके पर पहुचकर शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम हेतु भेजा गया


एसडीएम कोराव प्रयागराज संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि तीनो घटना की जानकारी है मौके पर राजश्व लेखपाल को भेजा गया है मेडिकल रिपोर्ट आने पर दैवी आपदा से परिजनों को सहायता राशि मुहैया कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें