
प्रयागराज : जिले में बार एसोसिएशन तहसील कोरांव कार्यकारिणी का मतदान पुलिस बल की सुरक्षा में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थाना कोरांव, मांडा, मेजा से पुलिस बल सुबह 9 बजे से लेकर चुनाव समाप्ति की घोषणा तक सक्रियता से मुस्तैद रहा। निर्वाचन कार्यकारिणी ने बड़े ही आदर्श के साथ चुनाव मतदान सम्पन्न कराने में अपना अहम योगदान निभाया। कुल 439 अधिवक्ता वोटर थे, जिनमें 417 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
बता दें कि मतदान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 05 मिनट तक मतदान कक्ष में प्रवेश की अनुमति थी। इस बार बार एसोसिएशन कोरांव का चुनाव बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा। अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए होड़ मची हुई थी। अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशी लल्लन तिवारी, विजय शंकर मिश्रा, श्री कांत मिश्रा, और राम बहादुर सिंह पटेल चुनावी मैदान में थे। वहीं मंत्री पद के लिए वीभव नाथ शुक्ला, लक्ष्मी कांत शुक्ला, योगेंद्र नाथ उर्फ राजू द्विवेदी, और अरुण कुमार चुनावी मैदान में थे।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राम बहादुर सिंह को 182 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे लल्लन कुमार तिवारी को 129 मत मिले। मंत्री पद के उम्मीदवार लक्ष्मी कांत शुक्ला को 173 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे योगेंद्र कुमार उर्फ राजू द्विवेदी को 142 मत मिले। जहाँ एक ओर खुशी से लोग झूम उठे, वहीं दूसरी ओर कुछ मायूस भी रहे। फिलहाल चुनाव सम्पन्न होने के बाद अधिवक्तागण एक-दूसरे से सारे गिलवे-शिकवे दूर करके गले मिले और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।”