प्रयागराज : मिट्टी खनन को लेकर भट्ठा मालिक ने किसानों से की मारपीट, कई घायल

प्रयागराज। थाना करछना अंतर्गत ग्राम पंचायत लखरावा में मिट्टी खनन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें भट्ठा मालिक ने असलहा लेकर किसानों को दौड़ाया और विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत के भट्ठा मालिक मनोज कुमार ने गांव के किसान देशराज पांडे से खेत की मिट्टी निकालने के लिए पैसा लिया था। जिसमें 2 फीट मिट्टी निकालने का तय किया गया था, पर भट्ठा मालिक ने 5 फीट मिट्टी निकाल ली। जिसका विरोध करने पर, भट्ठा मालिक मुंशी एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर अखिलेश पांडे उर्फ गोलू, अभिषेक पांडे और देशराज पांडे को असलहे के बल पर, लाठी-डंडों से पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

जिसमें एक व्यक्ति का पैर भी टूट गया और दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे छोड़ दिया गया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में किसने किया बम ब्लास्ट? 4 लोगों की मौत, 20 घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत