
Prayagraj : प्रयागराज की सीमा से सटे चित्रकूट जनपद के बरगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े व्यापारी पुत्र का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। 22 जनवरी को व्यापारी अशोक केसरवानी के पुत्र आयुष केसरवानी उर्फ छोटू का सरेआम अपहरण किया गया था।
अपहरण के बाद आरोपियों द्वारा फिरौती की मांग की गई, लेकिन मांग पूरी न होने पर बेरहमी से आयुष को मौत के घाट उतार दिया गया। इस सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे बरगढ़ क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

घटना के विरोध में बरगढ़ कस्बे में पूर्ण रूप से बाजार बंद कर दिया गया है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने सभी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि जब तक आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

घटना की सूचना मिलते ही बरगढ़ थाना क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, बावजूद इसके लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा।सूत्रों के अनुसार इस जघन्य अपराध में मुख्य आरोपी मोहम्मद इरफान, मोहम्मद कल्लू खान एवं उनके अन्य साथी बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने एक बार फिर बरगढ़ सहित पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों और आम नागरिकों में भय और गुस्सा दोनों व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
यह भी पढ़े : 10 साल बाद हिंदू-मुस्लिम एक साथ… धार भोजशाला में हो रही सरस्वती पूजा और नमाज, 8000 पुलिसकर्मी तैनात












