Prayagraj : एक दिन की अधीक्षक बनी ईशवी, अस्पताल की व्यवस्थाओं पर रखी पैनी नजर

Prayagraj : मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वास्थ्य सेवाओं का प्रत्यक्ष अनुभव लिया। इस अवसर पर कक्षा 9 की छात्रा ईशवी ने एक दिन की अधीक्षक का दायित्व संभालकर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर डाली।

स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने छात्राओं को अस्पताल की कार्यप्रणाली और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं ने लैब में जाकर जांच मशीनों व आधुनिक उपकरणों का अवलोकन किया तथा जांच और ऑपरेशन की प्रक्रिया को करीब से समझा। स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया और प्राथमिक उपचार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की।

इस अनूठी पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ और उन्होंने इसे जीवन का यादगार अनुभव बताया।

इस दौरान प्रीति केसरवानी, श्रेया केसरवानी, सौम्या द्विवेदी, लक्ष्मी मिश्रा, दिव्यांशी शुक्ला, अदिति सिंह, अर्पिता मिश्रा, श्रद्धा मिश्रा, विद्या जायसवाल, सोनाक्षी मिश्रा, सिमर सिंह, वैष्णवी राज, एंजल गुप्ता, खुशी पाल, दीप्ति पाल, अमृता सिंह, अंजली केसरवानी, नेहा सिंह, अनुप्रिया सिंह, दिव्यांशी सिंह सहित कई छात्राएं मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें