प्रयागराज : प्रेम प्रसंग में इंटर के छात्र की निर्मम हत्या, खून से लथपथ शव गंगा किनारे मिला

[ मृतक छात्र ]

  • गंगा घाट के कछार में रात्रि को प्रेमिका संघ रंगरलियां मनाते समय पकड़ा गया
  • आगबबूला हुए परिजनों ने लाठी-डंडे और फावड़े से वार कर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया

प्रयागराज। जमुनापार क्षेत्र करछना थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में शनिवार रात को इंटर के छात्र राजू उर्फ सूबेदार (17) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव गंगा किनारे मिला, जिसके सिर पर फावड़े से प्रहार के गंभीर निशान पाए गए। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
पिता मानिकचंद्र निषाद की तहरीर पर पुलिस ने मां-बेटे समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

राजू, पास के गांव अमिलो स्थित कॉलेज में इंटर का छात्र था। वह शनिवार को गांव में आयोजित त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने गया था। आरोप है कि गांव के ही करन निषाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर राजू को बहाने से गंगा घाट ले जाकर फावड़े से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच –

हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। पुलिस इस कोण से भी जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 
 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई