
प्रयागराज। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात वाराणसी में तैनात क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने शव को कब्जे में जांच शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि कर्नलगंज पुलिस को सूचना मिली कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र में म्योर रोड निवासी तरुण कुमार पाण्डेय 50 वर्ष ने घर के अन्दर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
तरुण कुमार पाण्डेय पुलिस विभाग में वाराणसी क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। लेकिन कुछ दिनों से मेडिकल रिलीफ पर चल रहे थे। जानकारी यह भी मिली है कि पत्नी अपने बेटे के पास बेंगलुरु में है। मार्च माह में बेटी की शादी भी उन्होंने की। आत्माहत्या क्यों की,इस संबंध जांच की रही है।