Prayagraj : ब्लॉक मुख्यालय करछना में प्रधानों ने बीडीओ के खिलाफ भरी हुंकार

Prayagraj, Karchana : ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रधानों ने बैठक कर कई गंभीर मुद्दों पर आवाज बुलंद की। बैठक में प्रधानों ने साफ कहा कि बीडीओ और सचिवों की मनमानी अब और नहीं चलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो सोमवार को बीडीओ कार्यालय में ताला बंद कर दिया जाएगा।

बैठक में प्रधानों ने कहा कि ब्लॉक से मनोज वर्मा, सचिव का स्थानांतरण किया जाए। उनके रहते किसी भी प्रधान का खाता नहीं खोला जाएगा। साथ ही यह भी तय हुआ कि ब्लॉक स्तर पर अटैच सफाई कर्मचारी अब अपने-अपने गांवों में ही कार्य करेंगे। प्रधानों का कहना था कि बीडीओ द्वारा बिना सूचना दिए स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजना पूरी तरह गलत है।

प्रधानों ने जोर देकर कहा कि क्लस्टर से सचिवों का स्थानांतरण बिना प्रधान की सहमति के नहीं होना चाहिए। उन्होंने मांग रखी कि मनरेगा का एक वर्ष से लंबित भुगतान तत्काल जारी किया जाए। लाखों-करोड़ों का भुगतान रोका गया है, जबकि कमीशनबाजी खुलेआम चल रही है। प्रधानों ने कहा कि यदि मनरेगा का 100 प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो आगे कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।

साथ ही सभी ग्राम सभाओं में आवास की स्वीकृति की भी मांग की गई।

इस दौरान प्रधान संघ करछना के बैनर तले बड़ी संख्या में प्रधान मौजूद रहे, जिनमें अवतार किशन सिंह, धीतेश तिवारी, बिरु सिंह धरवारा, सुरेश पांडे, राजकुमार पटेल, शिव गणेश पटेल, रवी कुमार, दिवाकर पटेल, सुनील कुमार, परमानंद मौर्या, गुलाम रसूल, धर्मराज पटेल, मिथिलेश कुमार, रिसू गौतम, विजय शंकर तिवारी, लाल बाबू पटेल, निर्मला देवी सहित कई अन्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें