
प्रयागराज। जनपद करछना। तहसील परिसर में जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग छात्र अफजल अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। छात्र ने एसडीएम आईएएस भारती मीणा से शौचालय और ट्राई साइकिल दिलाने की बात कही।
एसडीएम भारती मीणा ने दिव्यांग छात्र को अपने बगल की कुर्सी पर बैठाकर उसकी सारी समस्याओं को सुना। इसके बाद एसडीएम ने अपने पेशकार बृजेंद्र श्रीवास्तव को बुलाकर निर्देशित किया कि विकास विभाग को पत्र भेजकर छात्र की बुनियादी जरूरत को पूरा कराएं।
साथ ही बीडीओ करछना अमित मिश्रा को फोन कर कहा कि दिव्यांग छात्र अफजल निवासी गधियाव को ट्राई साइकिल और शौचालय के लिए जो भी कागजी कार्रवाई हो उसे पूरा कराएं। एसडीएम और दिव्यांग छात्र की बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिव्यांग छात्र अफजल ने बताया कि एसडीएम ने उसकी सारी समस्याओं को सुनकर मदद का वादा किया है।
यह भी पढ़े : लाल किले से सबसे लंबा भाषण देने वाले प्रधानमंत्री बने पीएम मोदी, 103 मिनट का संबोधन कर तोड़ा खुद का रिकॉर्ड