प्रयागराज : संगम नगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दोपहर 12 बजे तक 54 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

प्रयागराज। संगम नगरी में माघ मेला के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति पर आज संगम तट पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यह आस्था का विराट समागम है, जहां साधु-संत, कल्पवासी और आम श्रद्धालु एक साथ संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगा रहे हैं।

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दोपहर 12 बजे तक संगम तट पर 54 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह अनुमान है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक यह संख्या दो करोड़ को पार कर सकती है।

एसपी माघ मेला नीरज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति का स्नान कल भी काफी लोगों ने किया था। करीब 85 लाख लोगों ने स्नान किया था। आज भी सुबह से काफी भीड़ चल रही है। इसको देखते हुए काफी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। कोहरा भी काफी बढ़ गया है जिसको देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है ताकि कोई रास्ता न भटके। सतत निगरानी की जा रही है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध

पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्नान घाटों से लेकर पूरे मेला परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 12 कंपनी पीएसी, सात कंपनी बाढ़ राहत पीएसी, एनडीआरएफ की दो टीमें, एसडीआरएफ, एंटी माइंस की एक-एक कंपनी, एटीएस की दो टीमें, बीडीडीएस की छह, एएस चेक की दस टीमें, आरएएफ की छह कंपनी, और यूपी 112 के 20 चार पहिया व 25 दो पहिया वाहनों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, एक एसपी, आठ एएसपी, 17 सीओ, 6169 दरोगा, सिपाही और 1,000 रिक्रूट आरक्षियों की भी तैनाती की गई है।

यह भी पढ़े : Mathura : बांकेबिहारी मंदिर में पंडा ने बनाएं युवतियों के अश्लील वीडियो, पीड़िता ने खोली ब्लैकमेलिंग की पोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें