
भास्कर ब्यूरो
प्रयागराज। करछना प्रयागराज थाना करछना अंतर्गत ग्राम पंचायत डीहा शिव गुलाम का पूरा निवासी जयसिंह यादव 18 वर्ष पुत्र लाल बाबू यादव मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं।
रविवार को जयसिंह यादव अपने घर से पास स्थित गंगा घाट डीहा जा रहा था गंगा घाट पर उसके चाचा बालू खनन निकासी में मेहनत मजदूरी करते हैं उन्हीं को वह साइकिल से खाना पहुंचाने के लिए घर से निकला था कि कुछ दूरी तक पहुंचा था कि उसी गांव का कुलदीप निषाद पुत्र दीवान तेज गति से मोटरसाइकिल से साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से चोट लगने से साइकिल सवार जयसिंह की तत्काल घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं वाइक सवार को हल्की फुल्की चोटें आई, घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने जयसिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना लें गये जहां पर डॉ केबी सिंह कुशवाहा ने बताया कि सीने में गंभीर चोट के कारण सीने की हड्डी पसली टूट जाने से इसकी मौत हो गई है बताया तथा मृत घोषित होने पर, मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, वहीं घटना से आहत मृतक के परिजनों का बुरा हाल है।