प्रयागराज : तेज रफ्तार बाइक पिकअप से भिड़ी, दो युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

  • दो युवकों को नशें में बाइक चलाना पड़ा महंगा
  • दो‌नों युवक‌ ने अपना पैर गंवाया

प्रयागराज। जनपद जमुनापार क्षेत्र थाना करछना अंतर्गत भरहा गांव निवासी दो युवक सत्यम भारतीया एवं जितेंद्र कुमार भारतीया शनिवार दोपहर घर से अपनी बाइक से करछना नियर शराब की दूकान पर बैठ कर जम कर शराब पीने के बाद मुख्य बाजार करछना में भीड़भाड़ वाली सड़क मार्ग पर तेज गति से बाइक चलाते समय नशे में अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकप गाड़ी से जोर दार टक्कर लगने से गंभीर रूप से दोनों बाइक सवार घायल हो गए।

जिन्हें पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल करछना लें गये जहां पर डाक्टरों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया। चिकत्सकों के अनुसार दोनों युवकों का एक -एक पैर टूट गया था जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पिकप गाड़ी चालक गाड़ी सहित भागने में सफल हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन