प्रयागराज : तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, लेखपाल की मौके पर मौत

  • भदोही जनपद में तैनात थे लेखपाल

प्रयागराज। सैदाबाद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बिंदा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भदोही जनपद में तैनात लेखपाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अखिलेश सिंह पुत्र स्वर्गीय बेचू सिंह निवासी तेलियरगंज, प्रयागराज के रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के परिजनों और सहकर्मियों में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश सिंह मंगलवार को अपनी बाइक से किसी कार्यवश जा रहे थे। जैसे ही वह बिंदा गांव के पास पहुंचे, उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा सुबह लगभग 10 बजे के आसपास हुआ।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सैदाबाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि अखिलेश सिंह भदोही जिले में बतौर लेखपाल तैनात थे 

इस दुर्घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे