
प्रयागराज। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिस तरह से पाकिस्तान मे तबाही मचाई हैं उससे पाकिस्तान के आतंकी संगठन एक्टिव हुए हैं उनके स्लीपर सेल किसी बड़ी घटना क़ो अंजाम ना दे सके इसके लिए प्रयागराज की कमिशनरेट पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली हैं।
प्रयागराज के कोतवाली सर्किल के ACP मनोज सिंह ने फ़ोर्स और डॉग स्क्वायड टीम के साथ रेलवे स्टेशन के आसपास भीड़ भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग की, इस दौरान ख़डी गाड़ियों के नीचे और उसके अंदर डिटेक्टर से चेक किया गया, इसी तरह होटल और लॉज के अंदर भी हर एक चीज़ क़ो बारीकी से चेक किया गया, हालांकि पुलिस क़ो क्या ख़ुफ़िया इनपुट मिला हैं इसके बारे मे तो नही बताया गया लेकिन पुलिस अफसर इसे ऐतियात पर एलर्ट बता रहे हैं।
पिछले 3 से चार साल पहले प्रयागराज मे कई ऐसे लोग पकड़े गए हैं जो किसी न किसी आतंकी नेटवर्क से जुड़े थे इसके अलावा कशमीर के भी कई खूंखार आतंकी नैनी सेन्ट्रल जेल मे बंद हैं इसी सब क़ो ध्यान मे रखते हुए प्रयागराज कमिशनरेट के तीनो ज़ोन मे सरकारी बिल्डिंग और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा मे पुलिस निगरानी रख रही हैं, इसके अलावा शहर की सीमाओं पर भी फ़ोर्स तैनात हैं एयरपोर्र पर भी अलग से सुरक्षा बड़ाई गई हैं।
मनोज सिंह, ACP प्रयागराज
यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त