
- लिंक सड़क मार्गों पर स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हों सकते हैं दुर्घटना के शिकार
प्रयागराज। जनपद के करछना तहसील मुख्यालय मार्ग से लगे कैथी चौराहा से खाई लिंक सड़क मार्ग पर इन दिनों बड़े वाहनों की भरमार हो गई है वही मुगारी टोल प्लाजा पर टैक्स से बचने के बड़े बड़े ट्रक,डंफर आदि गाडियां चल रही है, बेतरतीन चल रहे वाहनों की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी है, लेकिन रोक लगाने की जहमत पुलिस उठाना नहीं चाहती क्योंकि ट्रक चालक सभी पुलिस की सह पर गाड़ियां चलवाने से टोल टैक्स चोरी का कुछ हिस्सा पुलिस विभाग के मिल जाता है इस लिए पुलिस रोक नहीं लगा रहीं है।
गांवों के लिंक मार्ग पर बड़ी संख्या में छोटे बच्चों के स्कूल कालेज पड़ते हैं स्कूलों में बच्चों को लेजाने वाली बैन गाडियां अक्सर बड़े वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, गणमान्य व समाज सेवी नागरिकों ने इस तरह से गांवों के भीतर से चल रहें बड़े वाहनों पर तत्काल रोक लगाने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर केंद्रित किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/