
Prayagraj : नवनियुक्त डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य के निर्देश पर पुलिस ने शहर में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ शुक्रवार देर रात बड़ा अभियान चलाया। मुट्ठीगंज, धूमनगंज, जार्जटाउन समेत विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस ने 200 से अधिक शराबियों को पकड़ा। कई वाहनों के चालान किए गए और कई वाहन सीज किए गए।
नवनियुक्त डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य के निर्देश पर पुलिस ने रात करीब 10 बजे से शराबियों के खिलाफ अभियान शुरू किया, जो रात दो बजे तक चला।
बाइक पर ट्रिपलिंग करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों की जांच भी की गई। पुलिस ने कोतवाली, शाहगंज, कैंट, शिवकुटी, करेली, खुल्दाबाद, सिविल लाइंस, धूमनगंज, मुट्ठीगंज, कीडगंज, दारागंज, एयरपोर्ट, पुरामुफ्ती, झूंसी समेत अन्य इलाकों से लगभग 200 शराबियों को पकड़ा और उन्हें थाने ले जाकर कार्रवाई की। सिविल लाइंस पुलिस ने एजी ऑफिस और पीडी टंडन रोड से सबसे अधिक 20 शराबियों को पकड़ा।
वहीं, कोतवाली पुलिस ने चंद्रलोक चौराहा, मानसरोवर चौराहा और मीरगंज के पास 15 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़ा। पुलिस की कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई और कई शराबी भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने 98 वाहनों के चालान काटे और कई वाहन सीज किए।
डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चला कर कई संदिग्धों को पकड़ा गया और वाहन चालान किए गए। इसके अलावा गंगानगर और यमुनानगर में भी शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार