Prayagraj : दिल दहला देने वाली घटना, मां ने मासूम संग कुएं में कूदकर दी जान

Prayagraj : जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गौना खुर्द गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपने चार माह के मासूम बच्चे के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

मृतका की पहचान सोनम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनम एक दिन पहले ही अपने मायके, घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार गांव से ससुराल लौटी थी। शुक्रवार को अचानक उसने घर के पास स्थित कुएं में बच्चे के साथ छलांग लगा दी। जब तक परिजन और ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, सोनम की पहली शादी वर्ष 2021 में ज्ञानचंद्र से हुई थी। वर्ष 2023 में ज्ञानचंद्र की मृत्यु के बाद परिवार की सहमति से उसका विवाह उसके देवर शिवबाबू से कराया गया था। इसके बाद से वह लंबे समय तक मायके में रह रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मां-बेटे के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि महिला ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें