
- आज लोकसभा में गूंजा प्रयागराज में एम्स
कोरांव, प्रयागराज । प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आज लोकसभा में एम्स स्थापना की मांग करते हुए कहा कि 70 लाख की आबादी होने के बाद भी प्रयागराज में चिकित्सा व्यवस्था शून्य हैं लोग इलाज के लिए लखनऊ दिल्ली भागते हैं और दिल्ली एम्स में भी दो-दो साल की वेटिंग चल रही हैं क्योंकि यहाँ भी चिकित्सकों की कमी की वजह से इलाज के अभाव में मरीज मर जाते हैं उन्होंने कहा कि दिल्ली में 390 डाक्टरों के पद रिक्त हैं जिसमें से 115 प्रोफेसर व 275 सहायक।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि लोकसभा में सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों लोग आये और प्रधानमंत्री ने खूब महिमामंडन किया परंतु प्रयागराज में एम्स देने के नाम पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।
जबकि इतना महत्वपूर्ण जिला होने के बावजूद यहाँ कोई भी बड़ा अस्पताल नहीं है जबकि इसके आसपास के जिले प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट,मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही और मध्यप्रदेश के रीवा, सीधी, सतना, मैहर तक के लोग यहाँ इलाज के लिए आते हैं इसलिए एम्स जैसे बड़े अस्पताल की अति आवश्यकता है।