
- बोर्ड परीक्षा शुरू होने में बाकी हैं तीन दिन
- परीक्षा केन्दों पर पहुँचनी लगी बोर्ड की कॉपियां
- बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन महाकुंभ के बाद कराने पर दिया जा रहा जोर
प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ रही है। 26 फरवरी को महाकुम्भ का अंतिम स्नान पर्व है, ऐशे में देश विदेश से करोड़ो श्रद्धालुओं का संगम में स्नान होगा। स्नान के ठीक दो दिन पूर्व बोर्ड परीक्षा भी प्रारम्भ हो रही है। ऐसे में महाकुम्भ के बीच में बोर्ड परीक्षा को आयोजित कराने को लेकर बोर्ड अधिकारियों और परीक्षा केंद्रों में ऊपापोह की स्थिति बनी हुई है।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 12 दिन में पूरी हो जाएगी।पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी। 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल की हिंदी व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी।
ऐसे में प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान होगा। इस दौरान संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, और ऐसे में जनपद सहित आसपास के जिलो में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर दबाव है। बोर्ड अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि महाशिवरात्रि पर्व और महाकुम्भ की भीड़ देखते हुए परीक्षा को महाकुम्भ मेला सम्पन्न होने के बाद ही शुरू किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की भी भीड़ और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था में कोई विघ्न न आए। हालांकि ऐसा किया जाता है तो बोर्ड पर आर्थिक और मानसिक दबाव पड़ेगा।
●महाकुंभ के चलते बदला गेट और जेम का एग्जाम सेंटर
महाकुंभ मेले के चलते यातायात की संभावित समस्याओं को देखते हुए गेट और जेम की परीक्षा जोकि प्रयागराज में होने जा रही थी, अब परीक्षार्थियो को लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। आईआईटी रुड़की ने यह बदलाव महाकुंभ मेला के चलते यातायात की संभावित समस्याओं को देखते हुए किया है। अब यही अपेक्षा यूपी बोर्ड से भी की जा रही है।
महाकुम्भ के चलते जनवरी माह से ही यूपी बोर्ड के छात्रों का पठन पाठन काफी प्रभावित रहा है।
प्रयागराज में डेढ़ माह से ही श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ है,जिसके चलते स्कूल कॉलेज को बंद करके ऑनलाइन पढ़ाई की खानापूर्ति कराई जा रही है। महाकुम्भ मेले के चलते बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी सही से इस बार नहीं कराई जा सकी है। जिसको लेकर बोर्ड परीक्षार्थी भी अभी से तनाव में हैं।
यूपी बोर्ड के अलावा सीआईएससीई की कक्षा 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी से तो वहीं सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होने जा रही है। शहर के ज्यादातर इलाकों में दो-चार किलोमीटर दूर जाने में कई घंटों का समय लग जा रहा है, ऐसे में बोर्ड परीक्षार्थी और अभिभावक परेशान हैं कि परीक्षा के लिए समय पर कैसे केंद्र तक पहुँचा जा सकेगा।
इस आ रही समस्या को लेकर कुछ केन्द्रव्यवस्थापको और अभिभावकों ने अपनी मंसा जाहिर करते हुए बताया कि छात्रहित को ध्यान रखते हुए बोर्ड परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाना चाहिए जिससे छात्रों को परीक्षा के दौरान कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, साथ ही परीक्षा भी निर्विघ्न सम्पन्न कराई जा सके।











