Prayagraj: वीर सपूतों के सम्मान में निकाली गई भव्य शौर्य यात्रा

Prayagraj: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में वीर जवानों के अदम्य साहस व पराक्रम को नमन करते हुए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के बैनर तले शुक्रवार सुबह भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। यह यात्रा केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के मार्गदर्शन और जिला संवाददाता आर. डी. दुबे आजाद के संयोजन में आयोजित हुई, जो शिवराजपुर से प्रारंभ होकर राजभवन चौराहा शंकरगढ़ तक संपन्न हुई।

इसमें पुलिस प्रशासन, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग, पूर्व सैनिक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओम प्रकाश ने मय फोर्स के साथ यात्रा में शामिल होकर देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य का प्रतीक है।

वरिष्ठ समाजसेवी कुंजन लाल मिश्र ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्यवाहियों से देश का सिर गर्व से ऊंचा होता है। वहीं भूतपूर्व सैनिक प्रदीप सिंह उर्फ मनपूरन सिंह ने सभी नागरिकों से देश को सशक्त बनाने में एकजुट होकर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। यात्रा के दौरान जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई, जिसमें समाजसेवी रोहित केसरवानी और थाना पुलिस का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक सिंह, जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी, जिला प्रभारी रविंद्र सिंह, संगठन मंत्री आर. डी. दुबे आजाद, बारा तहसील अध्यक्ष सोनू शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी विजय शुक्ला समेत सतीश द्विवेदी, विनीत द्विवेदी, राजू द्विवेदी, संजीत उपाध्याय, रंजन मिश्रा,राजदेव द्विवेदी, कृष्ण चंद्र शुक्ला,रविंदर सिंह, शिवम शुक्ला, मधुकर त्रिपाठी, यादवेंद्र यादव, फूल कुमार, सुरेश गुप्ता, टमाटर गुरु, अनिल सिंह, पप्पू भारतीय सहित कई गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर