
प्रयागराज : जमुनापार क्षेत्र के मेवालाल बगिया तिराहा के समीप ग्रीन गार्डन गेस्ट हाउस में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक श्रीकृष्णदास जी महाराज वृंदावन ने परीक्षित जी को श्राप लगना, शुकदेव जी का आगमन एवं परीक्षित जी को उपदेश देना, सृष्टि का वर्णन, मनु-शतरूपा द्वारा मनुष्यों की सृष्टि का वर्णन एवं मनु महाराज की पांच संतानों से सृष्टि का विस्तार इन विषयों पर प्रवचन देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथा के मुख्य यजमान रामताड़क चौरसिया एवं पत्नी सीमा चौरसिया, पुत्र योगेश चौरसिया रहे।
इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंदगिरी छोटी गुरु मां ने भगवान की आरती उतारकर लोगों में प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर आकांक्षा जायसवाल, लखनलाल केसरवानी, गप्पू केसरवानी, मोनू राठौर, डब्बू राठौर आदि शामिल हुए।