प्रयागराज : ग्राम विकास व ग्राम पंचायत के अधिकारी बेलगाम, रजिस्टर की नकल के लिए लगाने पड़ रहें ब्लॉक के चक्कर

कोराव, प्रयागराज। ग्राम विकास खंड कोराव में मनमानी का आलम है। यहाँ पर तैनात ग्राम पंचायत हो या ग्राम विकास अधिकारी, जनता की समस्या का अनसुना करते हैं। जरूरतमंद लोगों का फोन तक रिसीव नहीं करते, जन्म, मृत्यु, परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने के लिए ब्लॉक का महीनों चक्कर काटना पड़ता है, तब जाकर किसी तरह जारी होता है। इसके लिए लोगों का काफी धन भी खर्चा हो जाता है। ग्राम में बने पंचायत भवन में भी ग्राम पंचायत या ग्राम विकास अधिकारी नहीं बैठते, जबकि उच्च अधिकारियों का निर्देश है कि पंचायत भवन में बैठकर गांव के लोगों की जरूरतें पूरी करें, ताकि उन्हें ब्लॉक का चक्कर न काटना पड़े। सुलभ और सरल बनाने के लिए सरकार ने काफी धन खर्च करके पंचायत भवन भी बनवाया, ताकि लोगों को सुविधा मिले। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यदि कोई ब्लॉक के अधिकारी से शिकायत भी करता है, तो ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी अनसुना कर देते हैं।

ग्राम पंचायतों में कई समस्याएं हैं जिनका समाधान करने की आवश्यकता है:

  • ग्राम विकास अधिकारी की अनुपस्थिति: अधिकांश ग्राम विकास अधिकारी गांव में नहीं जाते हैं।
  • आरआर सेंटर और कूड़ा दान: कई आरआर सेंटर और कूड़ा दान का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, लेकिन भुगतान निकाल लिया गया है।
  • भौतिक सत्यापन की आवश्यकता: भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि काम सही तरीके से हुआ है या नहीं साथ ही सारे जगह निर्माण कार्य कराया गया है की नहीं चुकी ज्यादातर जगह बिना बनवाये की पैसा निकाल कर निजी कामो मे उपयोग कर लिया गया
  • मृत्यु जन्म परिवार रजिस्टर: ग्राम पंचायत भवन में मृत्यु जन्म परिवार रजिस्टर की नकल जारी नहीं की जा रही है, जिससे लोगों को ब्लॉक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

इसके अलावा, कुछ ग्राम पंचायत अधिकारियों पर आरोप हैं:

  • राजनीति में शामिल होना: कुछ ग्राम पंचायत अधिकारी स्थानीय राजनीति में शामिल हैं।
  • डोंगल का दुरुपयोग: SC प्रधान का डोंगल बिना बताए अपने पास रखना और फर्जी तरीके से भुगतान आहरित करना।
  • पानी की समस्या: हैण्डपम्प और कुएं सूखे हैं, जिससे पानी की समस्या हो रही है।
  • गौशाला की समस्या: गौशालाओं में पानी, चारा और भूसा की व्यवस्था नहीं है, जिससे मवेशियों को परेशानी हो रही है।
    सामाजिक कार्यकर्ता पंडित महेंद्र कुमार शुक्ला ने
    इन समस्याओं का समाधान करने के लिए उचित जांच कार्रवाई की माँग की है

यह भी पढ़े : ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर