प्रयागराज : प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पेड़ से बांधकर की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र में प्रेमिका के घरवालों के ऊपर आरोप लगा है कि परिजनों ने प्रेमी को पेड़ से बांधकर चप्पलों से की पिटाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रेमी और प्रेमिका के दो साल से रिश्ते थे, लेकिन परिजनों को यह पसंद नहीं था। शुक्रवार रात प्रेमी प्रेमिका से मिलने घर गया, जिसे देखकर परिजनों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पीटा।

पुलिस ने प्रेमी को मुक्त कर थाने ले जाकर पूछताछ की और प्रेमिका की मां ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं किशोर पक्ष ने भी किशोरी पक्ष के लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तहरीर दी है। उनका कहना है कि यदि उनके लड़के ने अपराध किया था तो उसे पुलिस के हवाले करना था। उसके साथ जानवरों की तरफ मारपीट क्यों की गई।

थाना प्रभारी ने बताया, मामले मे दोनों पक्ष को थाना परिसर मे लाकर तहरीर देने को कहा गया। लड़की पक्ष से पहले उन्हे तहरीर प्राप्त हुई। जिसका केस दर्ज किया जा चुका है। दूसरे पक्ष से तहरीर देर में प्रपट हुई है। तहरीर की जांच के उपरांत किशोर का मेडिकल आदि की कार्रवाई पूरी कर सुसंगत धाराओं मे केस दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन