
प्रयागराज में एक हृदयविदारक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यहां सेना के एक जवान ने अपनी 17 वर्षीय प्रेमिका को शादी के बहाने से बुलाया, फिर उसका निर्दयता से कत्ल कर दिया और शव को मिट्टी में दफना दिया। यह घटना तब सामने आई जब लड़की का शव जिले के गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के पास निर्जन स्थान पर मिला। गांव वालों ने देखा कि एक मिट्टी के टीले के पास कुत्ते कुछ खोद रहे हैं, और जब उन्होंने एक हाथ दिखाई दिया तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला और उसकी पहचान कराई।
मृतका लड़की की उम्र लगभग 17 वर्ष थी, जो कैंट क्षेत्र में मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसके खिलाफ 10 नवंबर को ही किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में पता चला कि मृतिका 12वीं की छात्रा थी और वह किसी फौजी से शादी करना चाहती थी।
प्रेम प्रसंग का खुलासा
पुलिस ने पाया कि मृतका का संपर्क सेना में तैनात हर्षवर्धन सिंह उर्फ दिलीप सिंह से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। धीरे-धीरे यह संपर्क प्रेम में बदल गया। लड़की की एक बात थी कि वह हर्षवर्धन से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसकी शादी पहले ही तय हो चुकी थी, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी। जब उसे जानकारी मिली तो वह सगाई तोड़ने और उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी।
26 वर्षीय आरोपी हर्षवर्धन सिंह, जो सेवा के नायक के पद पर तैनात था, ने अपने घर की शादी 30 नवंबर को तय होने से पहले ही, अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान, आरोपी ने चाकू से लड़की पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद शव को दफनाना
हत्या के बाद, आरोपी ने पास ही एक मंदिर से फावड़ा लाकर शव को नाले के पास मिट्टी में दबा दिया। आरोपी ने शव को छुपाने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। घटना के बाद, हर्षवर्धन सिंह ने लड़की का शव मिट्टी में दबाने के बाद, अपने घर लौटने का नाटक किया।
आरोपी को 17 नवंबर को पुराना पुल मनसईता नदी से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और फावड़ा भी बरामद किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी का शादी का कार्यक्रम तय था, और इसी बात ने उसकी हत्या का कारण बना।
शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी ने लड़की को भरोसे में लेकर उससे शादी का वादा किया था। लड़की सिंदूर लेकर निकली थी, और दोनों ने मिलकर शादी की बात भी की थी। लेकिन, दिनभर घूमने-फिरने के बाद, जब बहस बढ़ी तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। लड़की की लाश को गड्ढा खोदकर दफना दिया और बैग में रखी सिंदूर की डिब्बी वहीं छोड़ दी।
यह नृशंस घटना न केवल प्रेम प्रसंग की जटिलताओं को उजागर करती है, बल्कि समाज में युवाओं के बीच बढ़ते प्रेम-प्रसंग और उसके खतरे भी दिखाती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : सवाल पूछने पर पत्रकार से उलझे डोनाल्ड ट्रंप, गुस्से में बोले- ‘बहुत घटिया रिपोर्टर हो…’











