
Prayagraj : फूलपुर प्रयागराज थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों को थाना फूलपुर और एसओजी सर्विलास सेल की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। शनिवार सुबह तड़के 4:45 बजे फूलपुर थाना अंतर्गत ग्राम बौड़ई मोड़ के पास नहर किनारे हाई टेंशन लाइन के नजदीक फूलपुर पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे पीछा करने पर खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान आजम राईन निवासी जमीलाबाद थाना फूलपुर और उसका दूसरा साथी मोहम्मद सोहेल निवासी सराय अब्दुल मलिक थाना फूलपुर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हाल ही में फूलपुर थाना क्षेत्र के जमीलाबाद मोहल्ले में सर्राफा व्यापारी के बेटे पर हुई फायरिंग की घटना में वंछीत थे।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस चार अवैध देशी बम घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और ₹1200 नगद बरामद किया। बरामदगी के आधार पर आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है की दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास है और आगे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










