
प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लूटपाट की घटनाओं में शामिल चार शातिर अपराधियों को भेस्की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। ये चारों अभियुक्त सुनसान इलाकों में सक्रिय रहते थे और विशेष रूप से डिलीवरी बॉय को अपना निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 05 मोबाइल फोन, 02 टैबलेट और लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान पीयूष पांडेय पुत्र राजेश पांडेय, रजनीश पांडेय पुत्र चंद्रभूषण पांडेय, आयुष पांडेय पुत्र विजय पांडेय और सनी उर्फ वेद प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। ये सभी युवक आपस में संपर्क में रहते थे और सुनियोजित तरीके से अपराध करते थे।
पुलिस के अनुसार, ये लोग विशेष रूप से ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी बॉय को अपना शिकार बनाते थे। जब डिलीवरी बॉय किसी सुनसान इलाके में डिलीवरी देने जाता था, तब ये चारों मोटरसाइकिल पर पहुंच कर उसे घेर लेते थे और मोबाइल, टैबलेट तथा नकदी लूट लेते थे। इनका मकसद डिजिटल उपकरणों को बेचकर पैसे कमाना था।
हंडिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर इन अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर भेस्की पुलिया के पास से चारों को दबोच लिया।
पुलिस अब इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है, क्योंकि इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनका संबंध किसी बड़े आपराधिक गिरोह से है।
हंडिया पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। आम जनता ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि हाल ही में डिलीवरी बॉय और राहगीरों के साथ लूट की कई घटनाएं सामने आई थीं।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/