प्रयागराज: पूर्व राज्यसभा सांसद का हुआ भव्य स्वागत, संगम स्नान कर किया प्रसाद ग्रहण

  • समाजसेवी सुधीर शर्मा ने किया स्वागत

प्रयागराज। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साले पूर्व राज्य सभा सांसद सुभाष यादव सपत्नी शुक्रवार को संगम स्नान किए और समाजसेवी सुधीर शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अरवल बिहार के नैनी आवास पर मुलाकात किए व प्रसाद ग्रहण किए।

वहीं प्रयागराज के भव्य व्यवस्था के बारे में बीजेपी सरकार की सराहना करते हुए प्रदेश की उन्नति के विषय में भी समाजसेवी सुधीर शर्मा से चर्चा हुआ।

साथ में मंटू सिंह विनय सिंह मोनू सिंह बंटी बाबू बिहार टुल्लू बाबू बिहार नीतीश कुमार फॉक्स अध्यक्ष तेरा डॉ संदीप पाल संजय मिश्रा सुनील जायसवाल राजेंद्र यादव राजेश साहू टुनटुन पांडे आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन