प्रयागराज : बाढ़ का कहर घरों में घुसा पानी, फसलें जलमग्न, ग्रामीण बेहाल

प्रयागराज : जनपद के बारा क्षेत्र अंतर्गत यमुना किनारे बसे तराई इलाकों में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है। यमुना नदी का जलस्तर लगातार तेज़ी से बढ़ने से दर्जनों गांवों में पानी भर गया है। खेत-खलिहान से लेकर घरों तक पानी घुसने लगा है, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां कई गुना बढ़ गई हैं। प्रतापपुर, पडुआ, भिलौर, सेमरी तरहार, नौढिया तरहार, मेहरा, मझियारी, गोझवार पचवर, मानपुर सहित आसपास के सभी तराई इलाकों के गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यमुना का पानी इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है कि सैकड़ों बीघा में बुवाई की गई फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं। रविवार की भोर से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है, जिससे हालात और भी भयावह हो गए हैं। बाढ़ के पानी ने अब घरों में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद अभी तक न तो राहत सामग्री पहुंचाई गई है और न ही कोई बचाव कार्य शुरू हो सका है, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कंजासा में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बारा विधायक वाचस्पति व उपजिलाधिकारी बारा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस बैठक में बाढ़ नियंत्रण, राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर गहन चर्चा की गई।

ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द नाव, राहत सामग्री और अस्थायी शिविरों की व्यवस्था करे, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यदि इसी प्रकार बारिश और जलस्तर वृद्धि जारी रही, तो आगामी दो दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें